उत्तर प्रदेश के कानपुर मे एक नवजात बच्ची चोरी की घटना सामने आई हे कानपुर के भौंती क्षेत्र के सीतेपुर गांव निवासी महेश कुमार की पत्नी सुषमा देवी की छह अप्रैल को कल्याणपुर, सीएचसी में डिलीवरी हुई थी। उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। महेश ने बताया कि अस्पताल में सुषमा की देखरेख के लिए उनकी मां कृष्णा मौजूद थीं। सुबह करीब 10 बजे कृष्ण पानी ले गई थीं। इस बीच वार्ड में घूम रही एक महिला ने सुषमा से नजदीकी बढ़ाई। महिला ने सुषमा को बताया कि उसका भी मरीज अस्पताल में भर्ती है। बच्ची को खिलाने के बहाने गोद में ले लिया। वह कुछ समझा पाती कि अस्पताल के मेन गेट से बच्ची को लेकर बाहर निकल गई। जब वह बच्ची को लेकर नहीं लौटी, तो परिजनों को शक हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी सीएचसी प्रभारी को दी। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तो महिला बच्ची को लेकर बाहर जाते नजर आई। महिला ने बच्ची को खुद ही अनजान महिला को अपनी बच्ची गोद में खिलाने के दे दी थी। पुलिस ने बच्चा चोरी होने की बात से इनकार किया। परिजनों ने कल्याणपुर थाने में बच्ची चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बेटी चोरी होने के बाद सुषमा रोते-रोते कई बार बेहोश हुई। अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला हे बच्ची की तलाश जारी हे