उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बिधूना। मसूदपुर गांव में सफाई व्यवस्था को नदरंदाज करने से ग्रामीण परेशान हैं। यहां जलभराव और नालियों की सफाई न होने से गंदगी बजबजा रही है। गलियों में कूड़े के ढेर लगे हैं। इससे गांव वालों में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है।मसूदपुर की गलियों में फैली भीषण गंदगी और दुर्गंध के बीच करीब 50 से अधिक परिवार रह रहे हैं। यहां गलियों व नालियों की सफाई न होने से गंदगी के ढेरों से बदबू फैल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी गांव-गांव चलाया गया, लेकिन धरातल पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान व सचिव की लापरवाही के कारण यह गांव उपेक्षित है। आरोप है कि ग्राम पंचायत में सफाई के नाम पर पैसा तो निकलता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य नहीं हो रहे हैं। ग्रामीण रमन कुमार, अवधेश कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार और सुघर सिंह ने बताया कि नालियां जाम हैं और मच्छर पनप रहे हैं।ग्रामीणों ने प्रशासन से जलनिकासी कराकर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की मांग की है। एडीओ पंचायत विजय कुमार ने बताया कि दो दिन में टीम लगाकर सफाई कराई जाएगी।


































