उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में गंगा नदी जैसी नदी मैनपुरी एटा जिले के बीच में बहती है जिसे ईसान नदी के नाम से जाना जाता है एटा, मैनपुरी में ईशन नदी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में अवैध निर्माण हो गए हैं। मैनपुरी शहर में शहर का प्रमुख नाला नदी में गिर रहा है। ईशन नदी गंगा की सहायक नदी है, जो कि कानपुर देहात में गंगा में मिल जाती है।नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने गंगा की सहायक ईशन नदी के संरक्षण संबंधी याचिका की सुनवाई करते हुए एटा-मैनपुरी समेत यूपी के पांच जिलों के जिलाधिकारियों से जवाब तलब किया।
इनके अलावा प्रमुख सचिव, पर्यवेक्षण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग उप्र व उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी।याचिका लगाने वाले अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने न्यायाधिकरण को बताया कि अलीगढ़ गजेटियर रिकॉर्ड के अनुसार, ईशन नदी का उद्गम हाथरस के सिकंदराराऊ के निकट स्थित झीलों से हुआ है मगर, अतिक्रमण के कारण वर्तमान में रोहतम झील और ईशन नदी का संपर्क टूट गया है। झील पर अतिक्रमण हो गया है।हर जगह नदियों का यही हाल है सभी नदिया सफाई मांग रही है


































