उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कल जमकर बारिश हुई भगवान् शिव की नगरी में कल जाकर बारिश और ओले गिरे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही वाराणसी में मौसम दो दिन से बदला बदला लग रहा है। इसमें गुरुवार की भोर में शहरी इलाके में बूंदाबांदी हुई। इसमें रामनगर में सुबह करीब साढ़े दस बजे तेज बारिश हुई। स्थिति यह थी कि लोग बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर खड़े रहे। सड़क पर भी सन्नाटे जैसा माहौल हो गया। सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी रही। हवा में नमी भी अन्य दिनों की तुलना में अधिक रही।
शहर से लेकर गांव तक कहीं तेज बारिश हुई तो कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। इसके साथ ही ग्रामीण इलाके में ओले भी गिरे। इस बार होली व् बाद में कही न कही बारिस हो ही रही है गुरुवार को सुबह हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में खड़ी फसलें, खासकर गेहूं, सरसों, चना और मटर, ओलावृष्टि से बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। किसानों को अपनी मेहनत और आने वाली फसल के नुकसान का डर सता रहा है। उनका कहना है कि इस बारिश से फसलों को नुकसान होगा।
गेहूं की फसल लगभग पककर तैयार है, और इस समय हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान होगा। तेज हवा के साथ हुई बारिश से गेहूं की बालियां गिर गई हैं, जिससे फसल की गुणवत्ता और पैदावार दोनों प्रभावित होंगे। कई किसानों ने सरसों की कटाई कर ली है, लेकिन कटी हुई फसल खेतों में पड़ी है। अन्नदाता बहुत परेशां है क्योकि उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद होती नजर आ रही है