उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकलो का जायजा लिया और छापेमारी भी की औरैया। ड्रग इंस्पेक्टरने अछल्दा, अटसू क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोराें पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने बिना फार्मासिस्ट कागज के संचालित मिले एक मेडिकल स्टोर पर दवा बिक्री पर रोक लगाई। वहीं, तीनों मेडिकल स्टोरों से सैंपल लिए। इस बीच दवाओं की खरीद व बिक्री के बिल न दिखा पाने पर उन्हें तीन से सात दिन में बिल प्रस्तुत करने के नोटिस जारी किए।
ड्रग इंस्पेक्टर ज्योत्सना आनंद गुरुवार को अछल्दा कस्बा के महेवा रोड पर संचालित राधे गोविंद मेडिकल स्टोर पर पहुंचीं। वहां उन्होंने मेडिकल स्टोर पर मौजूद दवाओं का निरीक्षण किया। यहां से दो दवाओं के सैंपल लिए। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालक से दवा के क्रय-विक्रय के बिल मांगे, लेकिन वह दिखा नहीं सका। यहां से ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा का सैंपल लिया। इसके बाद मुहम्मदाबाद गांव में संचालित बेबी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। वहां उन्होंने मेडिकल स्टोर को बिना फार्मासिस्ट कागज के संचालित होना पाया। क्योकि आजकल फ्रॉड बहुत हो गया है


































