उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे महाकुम्भ में आने जाने के लिए अभी सभी वाहनों को रोका गया है आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 30 घंटे से जाम लगा हुआ है 24 घंटे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के फतेहाबाद टोल प्लाजा से 35 हजार से अधिक वाहन गुजर चुके हैं। ये सिलसिला लगातार जारी है। टोल प्लाजा पर वाहनों की कतार लगने से जाम की स्थिति है।
प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद भी भीड़ उमड़ रही है। संगम पर स्नान के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। एक ओर तो ट्रेन और बसें फुल चल रही हैं, तो वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने वाहनों से भी संगम की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इन्ही के वाहनों की भीड़ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिखाई दे रही है। महाकुम्भ में हुई भगदड़ के कारण प्रशासन ने अभी प्रयागराज जाने वाली सभी सीमाएं तीन दिन के लिए सील कर दी गयी है बेकाबू हालत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है