चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे व पूरे यूपी मे कल से बोर्ड परीक्षाये शुरू हो गयी हे बच्चो के लिए बोर्ड परीक्षा का खौफ ही काफी हे चित्रकूट। कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरु हो गईं। मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा केंद्रों कर निरीक्षण किया। पहले दिन हाईस्कूल की पहली पाली में 14, 149 परीक्षार्थी शामिल हुए। 672 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 9,547 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 257 अनुपस्थित रहे जेल में बंद विचाराधीन बंदी अजय कुमार से अदालत के आदेश पर पुलिस सुरक्षा में जनसेवा कॉलेज में इंटर की परीक्षा दिलाई गई। दृष्टिबाधित छात्राओं ने भी परीक्षा में भागीदारी की। जिले में 42 केंद्र बनाए गए हैं।
पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी, इंटरमीडिएट में हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षाएं कराई गईं। केंद्रों के कक्षों की सीधी निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के खुले केंद्र से की गई। परीक्षा संपन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। राजापुर क्षेत्र भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाएं शुरु हुईं। एसडीएम मनोज झा ने केंद्रों का निरीक्षण किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजापुर की प्रधानाचार्य पार्वती देवी ने बताया कि 215 छात्राओं में से तीन छात्राओं ने ही परीक्षा दी। धीरेंद्र इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक राजीव यादव ने बताया कि 284 छात्र-छात्राओं में 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह से मानिकपुर, पहाड़ी, मऊ क्षेत्र के कॉलेजों में भी परीक्षाएं शुरु हुई।


































