कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे स्कूलो मे बच्चे कम आने से हाजिरी भी कम हो रही हे प्राइमरी स्कूलो का हर जगह यही हाल हे कन्नौज। सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम होती हाजिरी को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। दिसंबर महीने की रिपोर्ट के मुताबिक जिले भर के 900 स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही। इस पर बीएसए ने उन सभी बेसिक स्कूलों को नोटिस जारी कर फरवरी माह में हाजिरी सुधारने का निर्देश दिया है। फिर से लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की बात कही गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई सीएम डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) की ओर से दिसंबर 2023 में जारी रिपोर्ट के आधार पर की है। इसमें स्कूलों में 68.46 प्रतिशत छात्रों की ही उपस्थिति है। सबसे अधिक उमर्दा और तालग्राम ब्लाॅक के स्कूलों की संख्या है। इसमें प्राथमिक, जूनियर, कंपोजिट स्कूल भी हैं। इसके साथ ही मदरसा और इंटर काॅलेज भी शामिल हैं। यह रिपोर्ट सामने पर डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने नाराजगी जताई।
स्कूलों में बच्चों की हाजिरी बढ़ाने और जिले को इस मामले में प्रदेश भर में ए श्रेणी में लाने को कहा है। फरवरी माह में अगर प्रगति न हुई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी इसी मामले में बीएसए उपासना रानी वर्मा ने उन सभी 900 स्कूलों को नोटिस जारी करते हुए सुधार लाने को कहा है। उन्होंने बताया कि पीएम पोषण मध्यान्ह भोजन योजना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है, इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।