कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज के सांसद डाॅ. साक्षी महाराज के जन्मदिवस कार्यक्रम में आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से 22 जनवरी को दिवाली मनाने की अपील की। इससे पहले 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान मनाने और क्षेत्र के मंदिरों में साफ-सफाई के साथ रंगरोगन कराने व दीप जलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़े लोग एक गांव को गोद लें। वहां के मंदिरों को चमकाएं और दिवाली मनाएं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी के बाद जिलास्तर पर लोगों को अयोध्या भेजने की तारीख तय की जाएगी। इसमें जो लोग आना चाहे उन्हें भगवान श्रीराम के दर्शन कराए जाएंगे। कहा कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम अपने मंदिर में विराजेंगे।
इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की तपस्या है। इस समय वह पंचवटी में हैं। प्राण प्रतिष्ठा के पहले तक उपवास कर रहे हैं। ऐसा काम सिर्फ एक राम भक्त ही कर सकता है। विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं। उनके लोग (अखिलेश यादव) न्योता न मिलने की बात कह रहे हैं, जबकि मंदिर का ट्रस्ट कह रहा है कि न्योता भेजा गया है। दूसरी ओर जिनको (कांग्रेसी) न्योता भेजा गया है वह न आने की बात कह रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भाजपा व संघ का बता रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव के लिए पीडीए का मतलब परिवार डेवलेपमेंट एजेंसी है। वह सिर्फ अपने परिवार का ही भला सोचते हैं, जबकि यादवों को सपा का बंधुआ मजदूर समझते हैं।


































