औरैया समाचार – विषम परिस्थिति या फिर संकट कभी भी पहले से बता कर नहीं आते की हम आ रहे है आप तैयार रहना, ये सब अचानक से ही आते है और इसके लिए हमे सतर्क रहना पड़ता है तैयार रहना पड़ता है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के औरैया मे शासन के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिले के प्रत्येक नागरिक को आपात स्थिति से निपटने में निपुण बनाने का प्रयास शुरू किया गया है।
19 जनवरी तक रोजाना स्कूलों में पहले चरण में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पहले चरण में जिले के सरकारी कर्मचारी जैसे शिक्षक, लेखपाल, सचिव से लेकर प्रधान व अन्य अहम लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। फिर यही लोग दूसरों को आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाएंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन में जिले के प्रत्येक नागरिक को बारीकी जानकारी मुहैया कराई जाएगी।
उन्हें आपदाओं से निपटने के लिए जन जागरूक किया जाएगा। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण 19 जनवरी तक जिलेभर में आयोजित किए जाएंगे। तिलक महाविद्यालय में रोजाना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण में सरकारी तंत्र से ग्राम पंचायत के प्रधानों को निपुण बनाया जाएगा। इसके बाद यही लोग अन्य लोगों को आपदा से निपटने के गुर सिखाएंगे। 10 जनवरी को विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर, 18 जनवरी को पब्लिक इंटर कालेज बिधूना व 11 जनवरी को अजीतमल तहसील में कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रत्येक व्यक्ति तक आपदा प्रबंधन की बुनियादी जानकारी पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।


































