कन्नौज समाचार – अपराध करने वालो को अपराध करते समय ये भी अनुमान नहीं होता है की उनकी इस हरकत से कितने घर बर्बाद हो जायेगे, बिना मेहनत के पैसे कमाने के चककर में लोग चोरी, लूटपाट, डकैती और हत्या तक कर जाते है, ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे जिले में जहाँ एक तरफ बदमाशों की गोली लगने से सराफा व्यपारी अयाज खान की मौत हो गयी वही दूसरी तरफ उसकी मंगेतर सोनी (22) ने भी खुदकुशी कर ली है। उसका शव उसके घर के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई है। परिवार में मातम छाया है। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है।
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि दोनों की शादी अप्रैल में होनी थी। पिछले महीने दोनों की सगाई हुई थी। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन कस्बा निवासी अयाज की सराफा की दुकान पास के ही मलिकपुर कस्बे में है। मलिकपुर के ही रहने वाले नफीस खान की पुत्री सोनी (22) से अयाज की शादी तय हुई थी
अयाज की हत्या के बाद उसके परिवार के ही साथ उसकी मंगेतर के परिवार में भी गम का माहौल था। समझा जा रहा है कि अपने मंगेतर अयाज के गम से सोनी बुरी तरह टूट गई और आखिर में उसने जान देने का फैसला करते हुए यह कदम उठा लिया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि गुरसहायगंज कोतवाली के कस्बे समधन निवासी सराफा कारोबारी नायाब खान और उनके दो पुत्र अयाज खान व कासिद संग हुई लूट की वारदात ने सभी को दहला दिया है। लूट के दौरान बदमाशों की गोली लगने से हुई मौत के बाद क्षेत्र के लोगों में खासकर व्यापारियों में गहरी नाराजगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे