कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में शहीद हुए सिपाही सचिन राठी की मंगेतर कोमल ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कन्नौज के सौरिख थाने में बतौर सिपाही तैनात कोमल ने कहा कि जांघ में गोली लगने से कैसे मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम हाउस में सिपाही के पिता ने कोमल को मनाने और कार में बैठाने की कोशिश की। तो बोलीं की जिस गाड़ी में सचिन का शव है, उसमें बैठा लो, नहीं तो मैं चलती कार से कूद जाऊंगी। इस दौरान कुछ देर पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अफरातफरी व जाम का माहौल रहा।
इसके बाद ठठिया थाने का फोर्स शव लेकर कन्नौज के लिए रवाना हो गया। कोमल के इस आक्रोश का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पोस्टमार्टम करने वाले बिधनू सीएचसी के डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि सिपाही के दाएं पैर की जांघ में गोली लगी थी। इसके चलते उसकी पैर की नसें फट गईं थीं। अधिक खून बहने से जान गई है। घायल सिपाही को कानपुर के रिजेंसी में भर्ती कराया था। वहां ऑपरेशन कर जांघ से गोली निकाल ली गई थी, लेकिन खून बहना बंद नहीं हुआ था।
सिपाही की मौत के बाद भी एडीजी और आईजी पोस्टमार्टम हाउस नहीं पहुंचे। इसे लेकर पुलिस कर्मियों में नाराजगी दिखी। हालांकि बाद में पता चला कि एडीजी और आईजी सोमवार को घटना के बाद कन्नौज रवाना हो गए थे। मंगलवार को दोनों अफसर कन्नौज में ही थे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































