उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना एत्मादौला क्षेत्र में शार्ट सर्किट से जूता फैक्टरी में आग लग गई। फैक्टरी से आग की लपटें उठते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल ही फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। थाना एत्माद्दौला के सीतानगर कॉलोनी में जूते की फैक्टरी है। बताया गया है कि शाम के समय जब फैक्टरी में काम चल रहा था, उसी समय शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।
मामलू सी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ये देख फैक्टरी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल ही खुद की जान बचाते हुए फैक्टरी कर्मचारी बाहर निकल गए। स्थानीय लोगों में भी फैक्टरी की आग ने दहशत का माहौल कायम कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।


































