उत्तर प्रदेश के मैनपुरी कुरावली। मंगलवार की शाम जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने सर्विस रोड पर कार की टक्कर लगने से ई-रिक्शा चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। जनपद एटा के गांव फतेहपुर वरना निवासी ज्ञान सिंह ई-रिक्शा चालक है।
शाम के समय वह सवारियां लेकर जैथरा मार्ग की ओर जा रहा था। गुरुद्वारा के सामने एटा की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में ज्ञान सिंह, सीमा और गुलशन निवासी गोकुलपुर घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।