उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मानिकपुर । बाइक से खेत जा रहे मजदूर को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मारकुंडी थाना क्षेत्र के गोपीपुर करौंहा निवासी रामकुमार (28) सोमवार की शाम को बाइक से एक किमी दूर अपने खेत जा रहा था।
जैसे ही वह धारकुंडी तिराहा के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक पर टक्कर मार दी। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। यह देखकर ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। पत्नी मंजू देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतक के दो पुत्र हैं। वह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था। पांच दिन पहले ही वह मुंबई से घर लौटा था।


































