सुबह खाली पेट मखाने खाने के नुकसान
जी हाँ खाली पेट मखाने खाने से लोगो को बहुत सी परेशानियां हो सकती है वैसे तो मखाने स्वस्थ्य के लिए फायदेमंद होती है मखाने के कई फायदे भी है लेकिन किसी भी चीज का सही मात्रा में सेवन करना अच्छा होता है वही गलत तरीके से इस्तेमाल करने से नुकसान भी होता है और मखाने खाने के नुकसान भी है जैसे पेट में भारीपन, ब्लोटिंग, कब्ज, या दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं, क्योंकि मखाने में फाइबर और प्रोटीन अधिक होता है, जिसे पचाना मुश्किल हो सकता है, खासकर खाली पेट या कुछ स्वास्थ्य स्थितियों जैसे किडनी स्टोन, दस्त या एलर्जी होने पर. सामान्य तौर पर, एक दिन में 20 से 30 ग्राम मखाना खाना सही रहता है.
किन लोगो को मखाने नहीं खाने चाहिए?
किडनी की पथरी वाले व्यक्ति
कब्ज या दस्त से पीड़ित व्यक्ति
सर्दी, जुकाम या फ्लू से पीड़ित व्यक्ति
एलर्जी की समस्या वाले लोग
बुजुर्ग या कमजोर पाचन वाले लोग
दवाएं ले रहे मरीज (दवा के असर को कम कर सकता है)
			





















		    











