उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शाम के समय हुई करीब डेढ़ घंटे की बारिश में मैनपुरी अंडरपास में लगभग चार फीट पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया। इस बीच सैफई आयुर्विज्ञान विवि के स्टाफ को लेकर इटावा वापस आ रही स्टाफ बस पानी में फंस गई। इससे बस में सवार 30 यात्रियों में खलबली मच गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बस को रस्सी से बांधकर जेसीबी से खींचते हुए निकाला गया।
हर साल बारिस के मौसम में यही हाल होता है मैनपुरी पुल के निचे पानी भरता ही है लेकिन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोगो की जान का खतरा बना हुआ है आये दिन कोई न कोई वाहन फ़स ही जाता है


































