मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा मे तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में पंचकोसी कच्ची परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए परेशानी के सबब विद्युत खंभे, ट्रांसफार्मर और पैनल बॉक्स हटाए जाएंगे। मंडलायुक्त के निर्देश के बाद विद्युत निगम की टीम ने मंगलवार को परिक्रमा मार्ग का सर्वे किय। इस सुधार कार्य पर लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत आएगी। विद्युत निगम के एक्सईएन अनिल कुमार कपिल के निर्देश पर जेई संजय यादव ने टीम के साथ परिक्रमा मार्ग का सर्वे किया। इस दौरान पता चला कि मार्ग में 350 जर्जर विद्युत खंभे, 100 केवीए के 5 ट्रांसफार्मर, जर्जर विद्युत लाइन और तीन ए पैनल लगे हैं। इन्हें हटाकर दूसरे स्थान पर लगाए जाएंगे। इनके लिए नो ब्रिज बनाए जाएंगे।
उन्हें ऊंचा किया जाएगा। 350 खंभों को हटाकर नए खंभे लगाए जाएंगे। तीन ए टाइप पैनल बॉक्स को भी हटाया जाएगा। जर्जर लाइन को बदलकर नई लाइन बिछाई जाएगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने 1732.89 लाख रुपए कच्चे परिक्रमा मार्ग के सौंदर्यीकरण पर खर्च किए, इसके बावजूद परिक्रमार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक्सईएन अनिल कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कच्चे परिक्रमा मार्ग में स्थापित ट्रांसफार्मर और खंभों को शिफ्ट किया जाएगा।


































