वाराणसी समाचार उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल भी बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों से परीक्षा पे चर्चा करेंगे। वाराणसी को 76 हजार पंजीकरण का लक्ष्य मिला है। हालांकि, विद्यालयों के दिलचस्पी नहीं दिखाने पर अभी तक मात्र 12 फीसदी ही पंजीकरण हो पाया है। 12 जनवरी तक पंजीकरण होना है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने बृहस्पतिवार को सभी जिले के जिला विद्यालय निरीक्षकों को दो दिन में पंजीकरण की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। परीक्षा पे चर्चा के लिए सभी बोर्ड के विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों का पंजीकरण 12 दिसंबर से हो रहा है। मगर 17 दिन बाद भी इसमें तेजी नहीं आई। गुरुवार तक 8717 पंजीकरण हुए हैं। जबकि 76 हजार होने हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय व डीआईओएस को इसकी संख्या बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से 15 जिले जुड़े हैं। क्षेत्रीय अपर सचिव विनोद राय ने बताया कि पूर्वांचल के 15 जिलों में करीब 10 लाख का लक्ष्य मिला है। पंजीकरण में वाराणसी 19वें स्थान पर है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों को फोन कर पंजीकरण करवाने को कहा गया है। इसकी निगरानी भी की जा रही है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक महेंद्र देव ने बृहस्पतिवार को गूगल मीट के जरिये प्रदेशभर के माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय अपर सचिव, संयुक्त शिक्षा निदेशक व डीआईओएस के साथ बैठक की। हर कक्षा के शिक्षकों के जरिये विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें तेजी न लाने पर डीआईओएस व क्षेत्रीय सचिव जिम्मेदार होंगे। उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। पंजीकरण में मेरठ, आगरा टॉप पर हैं।


































