उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में करहल मैनपुरी मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पहिये में फसकर दूर तक घसिटते चले गए बताया जा है कि किशनी क्षेत्र के गांव महगवां निवासी सब्जी विक्रेता देवेंद्र (40) वर्तमान में शहर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में मकान बनाकर रह रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह वह कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बैजनाथपुर निवासी अपने मित्र अजेंद्र उर्फ टीटी यादव (48) के साथ अपने परिचित के बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने थाना करहल क्षेत्र के गांव मानिकपुर बाइक से गए थे। सुबह करीब 11 बजे देवेंद्र और अजेंद्र वहां से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी मैनपुरी-करहल मार्ग पर मैनपुरी की ओर से जा रहे ट्रक ने उनको चपेट में ले लिया।
मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के करहल-मैनपुरी मार्ग पर बृहस्पतिवार को बाइक सवार दो दोस्तों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रक चालक ने शवों को 100 मीटर से अधिक दूरी तक घसीटा। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। दोनों दोस्त एक परिचित के बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि घटना इतनी भयानक थी कि बाइक सवारों को ट्रक चालक ने काफी दूर तक घसीटा। राहगीरों ने पीछा किया तो चालक ट्रक को बुझिया पुल के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर, पीछे से अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे कुछ लोगों ने मृतकों की शिनाख्त की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन भी पुलिस की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे।पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































