उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार को घोषित सीबीएसई की दसवीं परीक्षा फर्स्ट डिविजन पास करने वाले छात्र शौर्य वर्मा (14) ने बुधवार सुबह घर के कमरे में नायलोन की रस्सी से फंदा लगा कर जान दे दी। सुबह उसे जगाने पहुंची मां ने बेटे के कमरे को खुलवाने के लिए खटखटाया लेकिन वो नहीं खुला।इसके बाद परिवार और पड़ोसियों की मदद से दरवाजे को तोड़ा तो फंदे के सहारे पंखे के कुंडे से बेटे को लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के अनुसार वह एक दिन पहले रस्सी खरीदकर लाया था।
काकादेव के हितकारीनगर निवासी ओम प्रकाश शर्मा वेलफेयर मिशन स्कूल में शिक्षक हैं। परिवार में पत्नी रमा और तीन बेटे लव, अंशुमान व सबसे छोटा बेटा शौर्य था।बड़ा बेटा लव एयरफोर्स में इंजीनियर हैं, जिनका पहलगाम में आतंकी घटना के बाद जम्मू तबादला हो गया है। मझला बेटा एक स्कूल में शिक्षक है। शौर्य ने एक दिन पहले ही सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा पास की है। पिता ने बताया कि मंगलवार रात बेटा उनके साथ ही सोया था।आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































