उत्तर प्रदेश के मथुरा में बरसाने में होली का त्यौहार शुरू हो चुका है इस रंगो की शुरुआत सीएम योगी जी ने अपने हाथों से कृष्ण और राधा रानी पर फूलों से होली खेलकर शुभारम्भ किया इस दौरान उनके संबोधन में न तो राजनीति थी और नाहीं कूटनीति। उनका जिक्र विकास को लेकर रहा। इस दौरान उन्होंने ब्रजवासियों को होली की बधाई दी और फूलों की होली खेलकर सभी का दिल जीत लिया। मथुरा के बरसाने में रंगोत्सव का शुभारंभ करने आए सीएम योगी ने बस ब्रज की रीति निभाई।सीधे राधा रानी का आशीर्वाद लेने पहुंचे और होली की बधाई देते हुए फूलों की होली भी खेली। उनकी बातों में जहां काशी, अयोध्या और प्रयागराज का जिक्र दिखा तो वहीं ब्रज के विकास की फिक्र भी नजर आई। और अब मथुरा वृन्दावन बरसाने सब जगह होली की धूम दिखाई देगी


































