उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में औरैया की तहसील में बंदरों का उत्पात लोगों ने लिए मुसीबत बन गया है। मंगलवार को यहां जमीन की रजिस्ट्री कराने आए एक ग्रामीण का 80 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया।गांव डोंडापुर निवासी रोहिताश चंद्र दोपहर एक बजे जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसील पहुंचे थे। उन्होंने अपनी बाइक की डिक्की के अंदर बैग में 80 हजार रुपये रखे थे। रोहिताश वकील के बस्ते पर कागजी कार्रवाई के लिए चले गए।
इसी दौरान एक बंदर ने बाइक की डिक्की खोलकर रुपयों का बैग निकाल लिया। इसके बाद बैग से काफी नोट निकालकर मुंह व हाथ में दबा लिए और बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गया।मौके पर पहुंचा रोहिताश यह नजारा देख परेशान हो गया। उसने लोगों की मदद से बंदर से 52, 600 रुपये छीन लिए, लेकिन शेष रुपये वहां मौजूद अन्य लोगों ने उठा लिए। इनमें कुछ नोट बंदर ने फाड़ दिए। तहसील में मौजूद लोगों ने बंदर को नोट लेकर भागते देखा तो बंदर का पीछा किया।
इस पर बंदर ने कुछ नोट पेड़ों और छत पर फेंक दिए। वहां मौजूद कई लोगों ने इन नोटों को बीनना शुरू कर दिया।यह घटना दिनभर तहसील व कस्बे में चर्चा का विषय बनी रही। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































