उत्तर प्रदेश के कानपुर मे एक घटना बर्रा थाना क्षेत्र में सामने आई है। इसमें एक ऑटो चालक ने सड़क पर बैठे डॉग के बच्चों को बुरी तरह से कुचल दिया। इस दौरान उनकी बेबस मां किनारे खड़े होकर ये दरिंदगी देखती रही। घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। यह यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर दो डॉग बैठे हैं और साथ ही तीन-चार पिल्ले भी हैं। इतने में गाड़ी संख्या (यूपी 78 सीटी 5936) गली में बैठे हुए छोटे-छोटे पिल्लों पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाकर दर्दनाक मौत देते हुए निकल जाता है।
हालांकि ऑटो चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है ना ही यह पकड़ा गया है। सोशल मीडिया यूजर्स आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर दो डॉग बैठे हैं और साथ ही तीन-चार पिल्ले भी हैं। इतने में गाड़ी संख्या (यूपी 78 सीटी 5936) गली में बैठे हुए छोटे-छोटे पिल्लों पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाकर दर्दनाक मौत देते हुए निकल जाता है।लोगो ने कार्यवाही की मांग की हे
































