उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे के एक गाँव से बस महाकुंभ जाने को तैयार थी सभी यात्री बस मे बैठ चुके थे बस को बैक करते समय बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गयी जिससे बस मे करंट आ गया करंट लगने से सभी यात्रियो मे चीख पुकार मच गयी कुछ लोगो ने खिड़की से कूदकर जान बचाई बताया जा रहा है कि आगरा के मंसुखपुरा के गढ़ का पुरा गांव में सोमवार शाम 4:30 बजे महाकुंभ जाने के लिए मंगवाई गई निजी बस में हाईटेंशन लाइन का तार छू जाने से करंट फैल गया। श्रद्धालु बस में सवार हो रहे थे। झटका लगने से कई दूर जा गिरे तो कई ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। सात श्रद्धालु झुलस गए, जिनमें दो गंभीर हैं। चीख पुकार होने पर ग्रामीणों ने बल्लियों से विद्युत लाइन को ऊपर किया। हादसे में पापरी नागर के रामू, तालपुरा के जगदीश, सुखभान पुरा की राजकुमारी, गढ़ का पुरा की कमला देवी, मंसुखपुरा की रूबी, सर्वेश, नांद का पुरा की सुनीता देवी घायल हो गए। कुछ को करंट लगा है तो कुछ गिरकर घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए पिनाहट सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सीएचसी से रामू और कमला देवी को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया। एसओ मंसुखपुरा ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी बस को बैक करते समय एचटी लाइन के संपर्क में आने से हादसा हुआ है। झुलसे और घायलों को अस्पताल भिजवाया है।फिलहाल जो लोग सही सलामत बच गए है उन्होने अभी कुम्भ जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है उनका कहना है बाद मे जरूर जाएगे महाकुंभ को लेकर लोगो का जो उत्साह है वो कम नहीं हो रहा है


































