उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए संचालित पूर्वदशम (कक्षा 9-10) और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 11-12) के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान के लिए समयसारणी जारी कर दी है।1 जुलाई से 5 जुलाई तक शामिल होंगे। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए एनएसपी पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के विद्यालयों की मार्किंग 2 जुलाई से 14 दिसंबर तक की जाएगी। विद्यार्थी 2 जुलाई से 30 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 18 नवंबर से 21 नवंबर तक छात्र और संस्थान अपने स्तर से खामियों को ठीक कर सकेंगे।
31 दिसंबर तक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों में चल रही तबादला प्रक्रिया सुलझने की बजाय उलझती जा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने बुधवार को ऑनलाइन बैठक कर ऑनलाइन तबादले के साथ-साथ निदेशालय में प्रक्रिया पूरी करने वाले ऑफलाइन तबादले भी जारी करने की मांग की।27 जून को इससे जुड़ा आदेश न जारी होने पर 30 जून को लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी।
प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने बताया कि इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी यह कर रहे हैं कि केवल ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने वालों के ही तबादला आदेश जारी होंगे।सत्र 2025-26 के लिए छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की सूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए दो जुलाई से आवेदन से शुरू हो जाएंगे। एक जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में नियमित पठन-पाठन बेहतर तरीके से शुरू किया जा सके।


































