उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे पुरवा तहसील के गांव भूपखेड़ा निवासी शत्रुघ्न कुमार (25) बटाई पर खेती और मजदूरी करता था। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे गांव के बाहर लकड़ी लेने गया था। तभी बारिश शुरू हो गई और तेज गरज के साथ बिजली गिर गई। चपेट में आकर शत्रुघ्न गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मां तारावती ने बताया कि शत्रुघ्न के पिता और बड़े भाई की पहले मौत हो चुकी है। छह भाई-बहनों में वह पांचवें नंबर का था। बिजली गिरने से मौत की सूचना पर तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह, लेखपाल प्रशांत कुमार अवस्थी के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। तारावती को ढांढस बंधाते हुए दैवी आपदा से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष भवन सिंह मौर्य ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































