उन्नाव न्यूज़ उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिससे लोगो को अपनी परेशनियो का समाधान मिल सके लोगो को जागरूक करने तथा जो लोग सक्षम नहीं हे बाहर जाने के लिए उन लोगो को इस आयोजन से फाइदा मिल सके सरकार ऐसे कार्यक्रम जनता के हित मे करवाती रहती हे जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें पेटदर्द, त्वचा में दाने, खुजली आदि के मरीज सबसे ज्यादा रहें। डॉक्टरों ने बताया कि सर्दी के मौसम में शरीर में रुखापन होने से खुजली की समस्या हो रही है।
सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया मेले में त्वचा के 247, पेटदर्द के 167, सांस के 69, बुखार के 65 सहित कुल 2097 मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने मरीजों को देखा और दवा, सलाह, बीमारियां से बचाव आदि की जानकारी दी। वहीं पुरवा के चमियानी, पासाखेड़ा और गढाकोला स्थित पीएचसी में बुखार, पेटदर्द और त्वचा के 44 मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने मरीजों को देखा और दवा दी।


































