उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ते देखकर स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में सभी तैयारियां दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जल्द ही मॉकड्रिल भी होगी। सीएमओ ने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश भी दिया है। कोरोना संक्रमण देखते हुए शासन ने स्वास्थ्य विभाग को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। इन्फ्लुएंजा और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच कराने का निर्देश दिए।
सीएमओ ने कोविड एल-वन अस्पताल बांगरमऊ, औरास, बिछिया और मौरावां के प्रभारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट का रोजाना निरीक्षण करें। एसीएमओ डॉ.आरके गौतम ने बताया कि बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी और गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की कोविड जांच कराने और अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसके वायरस की संरचना (जीनोम सिक्वेंसिंग) कराने का निर्देश दिया गया है।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पीछे 40 बेड का कोविड वार्ड का निर्माण कराया गया है। लेकिन अभी तक अस्पताल प्रशासन को भवन हैंडओवर नहीं किया गया है। वार्ड में रखे उपकरण केवल शोपीस बने हुए हैं। इसके अलावा वार्ड में ताला भी लगा हुआ है।


































