उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुरवा। उन्नाव-मोहनलालगंज मार्ग पर तुसरौर गांव के पास ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर हो गई। गनीमत रही कि दोनों वाहनों के चालकों को ज्यादा चोट नहीं आई। इस दौरान करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा। मध्यप्रदेश के दतिया निवासी ट्रक चालक अरविंद, क्लीनर सिद्धार्थ के साथ झांसी से मुर्गी को खिलाया जाने वाला लेकर लखनऊ जा रहा था। उन्नाव-मोहनलालगंज मार्ग पर तुसरौर गांव के पास सुबह करीब 6:30 बजे सामने से आ रहे ट्रेलर के चालक महराजगंज जिले के गांव लच्छेपुर निवासी इरफान अली को झपकी आने से अनियंत्रित होकर ट्रेलर, ट्रक में भिड़ गया।
इरफान के साथ रहे क्लीनर शिवम प्रजापति ने बताया कि वह खाली ट्रेलर लेकर गोरखपुर से झांसी गिट्टी लेने जा रहा था। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों को चोटे आईं । हादसे के जाम लग गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर कर यातायता शुरू कराया वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि किसी ने तहरीर नहीं दी है पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    











