उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पढ़ीन गांव में रामपाल और प्रीति यादव नाम के दंपती ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का टैटू अपनी छाती पर और सांसद डिंपल यादव का टैटू अपनी बाजू पर बनवाया है।दीवानगी ऐसी कि एक दंपती ने सपा अध्यक्ष व मैनपुरी सांसद के टैटू अपने शरीर में बनवा लिए। उन्होंने अपने घर को सपा झंडे के रंग में रंगवाकर उसे कार्यालय की शक्ल दे दी। यह नजारा क्षेत्र में कौतूहल बना हुआ है। क्षेत्र के फफूंद रोड पर स्थित पढ़ीन गांव निवासी रामपाल व उनकी पत्नी प्रीती यादव सपा की कार्यकर्ता हैं।उनका कहना है कि उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व मैनपुरी सांसद डिंपल यादव सबसे अच्छे नेता लगते हैं।
उनका कहना है कि इस कार्यालय का शुभारंभ तभी होगा। जब सपा अध्यक्ष खुद इसका उद्घाटन करने आएंगे। बताया कि उन्होंने अपनी मांग सपा अध्यक्ष तक पहुंचा दी है। उन्होंने जल्द औरैया आने का भरोसा दिया है। रामपाल ने अपनी छाती पर अखिलेश यादव और पत्नी ने अपनी बाजू पर सांसद डिंपल यादव का टैटू बनवा लिया है। घर को सपा के रंग में रंगकर कार्यालय बनवा दिया है।


































