उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में ताजमहल में आरडीएक्स विस्फोटक की जानकारी देने वाला ई-मेल केरल से भेजा गया था। सिवक्कू शंकर नामक व्यक्ति ने यह फॉक्स मेल किया था। साइबर सेल में केस दर्ज होने के बाद टीम केरल से आए इस ई-मेल को भेजने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है। वहीं रविवार को ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या ज्यादा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।ताजमहल में जल्द ही एंटी ड्रोन सिस्टम काम करना शुरू कर देगा। रविवार को ड्रोन सिस्टम को लगाने के लिए स्थान चयनित किया गया। इसके बाद इसे संचालित करने वाले पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया।
एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद पुलिसकर्मियों को ड्रोन ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इसमें कुछ दिन का वक्त लग सकता है। दूसरी ओर, यमुना की ओर से ताज की सुरक्षा के लिए मंगाई गई स्पीड बोट में कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं। इसके संचालन के लिए भी रिवर पुलिस के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। पर्यटकों के सामान की चेकिंग लॉकर रूम पर भी सख्त रही। अनावश्यक सामान को लॉकर में रखने से मना कर दिया गया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि साइबर थाने में फेक मेल के मामले में केस दर्ज किया गया है। मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।