कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे आज कल लड़को ओर लड़कियो का रील्स बनाना सेलफ़ी एक आम बात हे ड्रिंक्स करके ड्राइव करना आज के समय मे शौक की बात हे गंगा बैराज मार्ग पर खतरनाक तरीके से तेज गति में स्टंट करते हुए कार सवार सात लोग मोबाइल से रील बना रहे थे। गंगाघाट पुलिस ने राजधानी मार्ग सब्जी मंडी के पास कार को रोका और सभी को कोतवाली लाया गया। कोतवाली में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, छह नाबालिग किशोरों को वार्निंग देते हुए छोड़ दिया गया। साथ ही कागजात न होने पर पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।
कोतवाली गंगाघाट प्रभारी निरीक्षक रामफल प्रजापति ने बताया कि 26 जनवरी को एक कार गंगा बैराज से जाजमऊ की ओ जा रही थी, जिसकी रफ्तार काफी अधिक थी। राह चलते लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और एक वीडियो भी पुलिस को भेजा। जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए हल्का नंबर तीन के चौकी प्रभारी ज्ञान सिंह को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने कार की लोकेशन पता कर राजधानी मार्ग सब्जी मंडी के पास कार को पकड़ लिया। कार जाजमऊ ऊंचाटीला कानपुर निवासी सूफियान चला रहा था, जिसके पास डीएल नहीं निकला और गाड़ी के कागज भी नहीं मिले।
कार को सीज करते हुए डीएल न होने पर मौके पर ही चालान करने के साथ ही संबंधित युवक के खिलाफ धारा-184 खतरनाक तरीके से कार चलाने की रिपोर्ट दर्ज की गई। जबकि स्टंटबाजी करने वाले अकील, अफरोज, सादान, मुशम्मिल समेत छह किशोरों को उनके परिजनों को बुलाकर वार्न करने के बाद छोड़ा गया। वहीं, तेज गति से कार चलता देख राहगीर भयभीत भी रहे। बताया जा रहा है कि कार की गति कम से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

































