बिहार के सीतामढ़ी जिले में भीषण आग लगने से सात दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला बस स्टैंड की है। शनिवार की रात करीब 10:30 बजे की है। शनिवार रात पूरा सन्नाटा था कि तभी अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने आसपास की सात दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। बताया जा रहा है कि अचानक शॉर्ट सर्किट होने से एक साथ चार दुकानों में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के तीन और दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया। आस पास के दुकान दारो का कहना दुकानों में रखे सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट जिससे यह आग लग गई आग लगने की घटना में स्थानीय दुकानदार अजित कुमार का जनरल स्टोर, भोला साह की नाश्ता की दुकान, हरिंदर पासवान का जनरल स्टोर, मो. कलाम की पंचर बनाने की दुकान, राज मंगल की नाश्ता की दुकान, नीलाम्बर यादव की चाय नाश्ता की दुकान और राज मंगल ठाकुर का सैलून जलकर खाक हो गया है। साथ ही इस घटना में सात दुकान में रखी करीब 60 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई।
			





















		    











