प्रयागराज समाचार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे माघ मेले में भूमि आवंटन के दौरान बवाल हो गया। मेला प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सतुआ बाबा धरने पर बैठ गए और फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने मेला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाया। उनके साथ बड़ी संख्या में साधु संत धरने पर बैठ गए।
मेला प्रशासन के अधिकारी सतुआ बाबा समेत अन्य साधु संतों को मनाने का प्रयास करने लगे, लेकिन साधु संत अपनी मांगो पर अड़े रहे। खाक चौक व्यवस्था समिति के सभी मुकाम धारी मेला प्राधिकरण पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर काफी देर तक बैठे रहे।
			





















		    











