वाराणसी समाचार उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जिले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सेवापुरी के बरकी में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने महिला लाभार्थियों से बात कर सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उन्हें मिल रहे लाभों की जानकारी ली। पीएम ने यहां महिलाओं से बातचीत की और कई सवाल-जवाब हुए। इस दौरान पीएम ने चंदा देवी नाम की महिला से पूछा, इतना अच्छा भाषण देती हो कहीं से चुनाव लड़ी हो? तो महिला ने कहा कि नहीं। फिर पीएम ने पूछा- तो चुनाव लड़ोगी? तो महिला ने कहा कि नहीं, हम आज आपके सामने बोल पा रहे हैं ये हमारा सौभाग्य है।
संवाद को आगे बढ़ाते हुए पीएम ने पूछा कि बच्चे किस क्लास में पढ़ते हैं। अच्छे से पढ़ते हैं या नहीं। पीएम ने पूछा आप लखपति दीदी बन गईं, मेरा संकल्प है कि मुझे देश में दो करोड़ माताओं को लखपति बनाना है। प्रधानमंत्री ने सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरकी में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित जनसभा में हमेशा की तरह लोगों को 19154.52 करोड़ की 37 विकास एवं निर्माण परियोजनाओ का भारी सौगात दी। उन्होनें 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6575.61 करोड़ लागत की 14 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
इस दौरान उन्होंने “काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023” के प्रतिभागियों के कुछ लाइव खेल कार्यक्रमों को भी देखा तथा कार्यक्रम के विजेताओं के साथ वार्तालाप करते हुए उन्हें शाबाशी दिया। कार्यक्रम के दौरान वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी वार्ता कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने आगामी “काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता” के क्यू आर कोड का भी लोकार्पण किया। मुझे भी मिला लाभ : मोदी उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने से उन्हें बहुत लाभ मिला है।
आत्मविश्वास से भरे बच्चों और महिलाओं से मिलकर ये पता चलता है कि समाज के भीतर कैसी शक्ति छिपी पड़ी है। एक से बढ़कर एक सामर्थ्यवान माताओं, बच्चों, युवाओं को देखने, समझने जानने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि दो दिन के काशी प्रवास से इतना कुछ सीखने को मिला कि उनका जीवन धन्य हो गया है।


































