उत्तर प्रदेश के नोएडा मे करीब एक माह से धरने पर बैठे सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद सफाईकर्मी शुक्रवार को काम पर लौटे हैं। सुबह सफाईकर्मी घरों से कूड़ा उठाने पहुंचे तो लोगों ने राहत की सांस ली। मुख्यमंत्री के आने से पहले हड़ताल समाप्त करवाने के लिए प्राधिकरण अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे थे। अब 15 दिसंबर को बैठक होगी, जिसमें वेतन वृद्धि व अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
ग्रेनो के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर दिवाली के एक सप्ताह पहले हड़ताल पर चले गए थे। प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू दिया गया था। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए थे। प्राधिकरण अधिकारी हड़ताल समाप्त कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफाईकर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए बृहस्पतिवार शाम अधिकारियों ने आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर एसीईओ अमन दीप डुली की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है। उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट आए हैं।
































