नोएडा। समाचार उत्तर प्रदेश के नोएडा। जिले में साउथ इंडियन बैंक से 28.07 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा ने कुल 90 खातों में राशि ट्रांसफर की थी। पुलिस उन सभी 90 खाते फ्रीज करा दिए हैं। पुलिस अब खाताधाराकों की जानकारी जुटा रही है। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस राहुल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है। सेक्टर-22 स्थित साउथ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा पर बैंक के 28.07 करोड़ रुपये मां सीमा, पत्नी भूमिका शर्मा समेत अन्य खातों में ट्रांसफर करने का आरोप है। इस मामले में बैंक के डीजीएम आर आर नायक ने सहायक प्रबंधक,उसकी मां और पत्नी समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस को दी शिकायत में डीजीएम ने कहा कि बैंक की विजिलेंस जांच में पता चला कि सहायक प्रबंधक ने सेक्टर-48 स्थित एसोसिएट इलेक्ट्राॅनिक्स रिसर्च फाउंडेशन कंपनी के खाते से धोखाधड़ी कर 28.07 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी की। इस मामले में एसोसिएट इलेक्ट्रानिक्स रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने तीन, चार और छह दिसंबर को ई-मेल से शिकायत दर्ज कराते हुए खाते से रुपये बिना अनुमति व जानकारी के ट्रांसफर करने के आरोप लगाए थे। अब पुलिस की जांच में पता चला है कि राहुल शर्मा ने 90 खातों में रकम भेजी गई थी।


































