वाराणसी समाचार उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे जिले के बड़ागांव क्षेत्र इंडियन गैस प्लांट में गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग गेट नंबर एक पर अचानक एलपीजी टैंकर में रिसाव होने से लगी। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यह नजारा इंडियन गैस प्लांट में आपदा की स्थिति में निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, पुलिस बल व पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से आयोजित मॉकड्रिल में देखा गया। प्लांट के वायरलेस सेट पर दोपहर में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल, पुलिस बल, पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा एंबुलेंस आनन-फानन मौके पर पहुंची और एलपीजी टैंकर में लगी आग को काबू करने में जुट गई।
इस दौरान वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर आवागमन रोक कर पानी की बौछार मारकर आग पर नियंत्रण पाया गया। अचानक आवागमन रोकने व आग लगने की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके से भागने लगे। वहीं एलपीजी टैंकर में लगी आग बुझने के बाद ग्रामीणों को जब पता चला कि यह मॉकड्रिल किया जा रहा था, तब लोगों ने राहत की सांस ली। मॉकड्रिल के बाद अधिकारियों ने पूरी टीम को आपातकालीन स्थिति से निपटने के टिप्स दिए। इस दौरान मुख्य रूप से सहायक निदेशक अर्चना, उप महाप्रबंधक मृण्मय माजी, फायर आफिसर इंद्रजीत वर्मा,सेफ्टी आफिसर राकेश राणा, एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट आनंद मोहन उपाध्याय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































