मेरठ समाचार उत्तर प्रदेश के मेरठ मे सरूरपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को रजबहे की पटरी पर बाइक सवार बदमाशों ने बागपत ट्योढ़ी गांव निवासी अरुण प्रजापति (30) की गोलियां मारकर हत्या कर दी। ट्योढ़ी गांव निवासी सत्यवीर मोर्चरी पहुंचे तो बेटे अरुण प्रजापति का शव देखकर बिलख पड़े। कहने लगे कि छह महीने पहले सेहरा बंधा था, ये क्या हो गया। अब मेरा क्या होगा। सत्यवीर उर्फ बबलू की गांव में ही परचून व मेडिकल की दुकान है। सत्यवीर के दो बेटे व एक बेटी हैं। बड़ा बेटा अंकुर नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
मेरठ से एमबीए करने के बाद अरुण बेंगलुरु की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मीशो में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह वर्क फ्रॉम कर रहा था। बताया गया कि पिछले साल तय हो जाने के बाद इस साल 22 जून 2023 को अरुण की शादी कुशावली निवासी अर्चना उर्फ डीसू पुत्री योगेंद्र प्रजापति से हुई थी। पूरा परिवार बेहद खुश था। दो महीने पहले अरुण के चचेरे भाई अभिषेक (28) पुत्र रमेश चंद की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। अभिषेक की मौत का गम अभी परिवार भूल भी नहीं पाया था कि बृहस्पतिवार को अरुण की हत्या हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अरुण की मां वीरमती, पिता सत्यवीर, चाचा रमेश चंद्र, भाई अंकुर व बहन नेहा का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































