उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी युवक मैनपुरी का ही था उसका कत्ल कर पानी की टंकी के पास फेक दिया गया बताया जा रहा है कि मैनपुरी के भोगांव में युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। राहगीरों ने लाश को लहूलुहान हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है। मंगलवार को सुबह जब लोग एलाऊ मार्ग से गुजर रहे थे, तो पानी की टंकी के पास युवक का शव पड़ा हुआ देखा। उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान मिला। लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि शव दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक के पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में एलाऊ मार्ग पर सुबह-सुबह युवक की लाश मिली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच शुरू कर दी है।क्राइम इतना बढ़ चूका है लोग तुरंत की जान ले लेते है लाश के पास से कुछ न मिलने से शव की पहचान नहीं हो सकी फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है


































