मैनपुरी समाचार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी मे सर्दी के बीच जिले में निमोनिया और अस्पताल के मरीजों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग क्षेत्र निवासी दो मरीजों ने अस्थमा की दिक्कत होने पर दम तोड़ दिया। वहीं डेढ़ माह के बच्चे की निमोनिया की चपेट में आने से मौत हो गई। पांच मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए। करहल क्षेत्र के गांव डांडी निवासी बृजेश कुमार का डेढ़ माह का बच्चा मुकेश प्रताप पिछले कुछ दिनों से पड़ रही सर्दी के कारण निमोनिया की चपेट में आ गया।
परिजन उसका निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खरपरी गांव निवासी 70 वर्षीय शिव सिंह को पिछले कुछ दिनों से अस्थमा की दिक्कत थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर से उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शहर के मोहल्ला देवपुरा निवासी 87 वर्षीय महेंद्र प्रताप सिंह को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि तीनों मरीज मृत अवस्था में लाए गए थे।


































