लखनऊ समाचार – आजकल लोगो का गुस्सा और कुंठा इस तरह से घर कर गयी है की किसी को मारते मारते मार देना आम बात हो गयी है, ऐसी ही एक घटना घटी है उत्तर प्रदेश के लखनऊ मे गुडंबा इलाके में मंगलवार रात दबंगों ने एक युवक को लाठी-डंडे से पीट दिया। युवक को बचाने के लिए उसका प्रॉपर्टी डीलर भाई पहुंचा तो दबंग उसे गोली मारकर भाग गए। दोनों भाइयों को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
गुडंबा के आदिलनगर निवासी इमरान मंगलवार रात 10 बजे घर के पास किराना की दुकान पर गए थे। जहां मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ युवकों से किसी बात पर इमरान का झगड़ा हो गया। इस पर युवकों ने इमरान की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी।
इमरान ने बड़े भाई व प्रॉपर्टी डीलर सूफियान (40) को फोन किया तो वह तुरंत परिजनों संग वहां पहुंच गए। इस पर आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गए। कंधे पर गोली लगने से सूफियान घायल हो गए। पिटाई से इमरान को भी गंभीर चोटें आईं हैं। गुडंबा पुलिस ने दोनों भाइयों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
गुडंबा इंस्पेक्टर नीतीश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इमरान व सूफियान बाइक से जा रहे थे। रास्ते से हटने को लेकर विवाद में मारपीट व फायरिंग हुई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































