ज्यादा गिलोय का पानी पीनेके नुकसान
जी हाँ गिलोय का पानी पीने से लिवर को नुकसान, ब्लड शुगर का खतरनाक स्तर तक गिरना, पाचन संबंधी समस्याएं जैसे कब्ज, और ऑटोइम्यून बीमारियों में जोखिम हो सकता है. डायबिटीज, कम ब्लड प्रेशर, लिवर की समस्या, गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान गिलोय का सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए.
लिवर पर असर:
बहुत अधिक मात्रा में गिलोय का सेवन करने से लिवर पर दबाव पड़ सकता है और हेपेटोटॉक्सिसिटी (लिवर को नुकसान) हो सकती है.
ब्लड शुगर का कम होना:
गिलोय ब्लड शुगर लेवल को कम करता है. यदि डायबिटीज के मरीज इसे ज़्यादा मात्रा में लें, तो ब्लड शुगर खतरनाक स्तर तक गिर सकता है.
किसे गिलोय के सेवन से बचना चाहिए
डायबिटीज के मरीज
लो ब्लड प्रेशर के मरीज
लिवर की बीमारी वाले मरीज
ऑटोइम्यून बीमारियों से ग्रस्त लोग
गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं
बच्चे


































