उत्तर प्रदेश के कानपुर में सोमवार सुबह कल्याणपुर स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला दूसरे महिला की पिटाई कर रही है। दोनों महिला कानपुर सेंट्रल में पैसेंजर में बैठी थी। कल्याणपुर स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची। ट्रेन में बैठी एक महिला का बैग चोरी हो गया।
ट्रेन में बैठे किसी अन्य व्यक्ति ने महिला चोर को चोरी करते हुए देख लिया। कल्याणपुर स्टेशन ट्रेन रुकने पर पर चोरी करने को लेकर महिला चोर की जमकर पिटाई हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी पुलिस महिला चोर को अनवरगंज थाने ले गई।
































