उत्तर प्रदेश के कानपुर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बर्फीले इलाके से आने वाली सर्द हवाएं दो-तीन दिन में माहौल में ठंड बढ़ाएंगी। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान मिचौंग का हल्का असर आएगा। सीएसए के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार मिचौंग की वजह से देश के दक्षिणी भाग में तेज बारिश होगी। कानपुर परिक्षेत्र में इसका अधिक असर नहीं आएगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे। उत्तर पश्चिमी हवाओं के असर से ठंड बढ़ेगी।
वहीं, शनिवार को बादल छाए रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। दिन का तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री और रात का 2.4 डिग्री अधिक रहा। हवाओं के बदले रुख के कारण मौसम में बदलाव का अनुमान है। अगले पांच दिन तक बादल छाए रहेंगे। स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश हो सकती है।बता दें कि दो दिन पहले हुई बारिश के बाद ठंड के साथ कोहरे ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
रविवार तड़के कोहरा पड़ने से सड़कों पर वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। मालूम हो कि क्षेत्र में दो दिन पूर्व बेमौसम हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ने और कोहरा पड़ने का अंदाजा लगाया जा रहा था, जो दिखाई भी पड़ा।
तापमान
अधिकतम-26.8 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम-15 डिग्री सेल्सियस


































