कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर मे नजीराबाद क्षेत्र में जीटी रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन के मालिक पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसने होटल में रिसेप्शनिस्ट के लिए साक्षात्कार दिया था। बुधवार को नौकरी के सिलसिले में बात करने पहुंची, तो मालिक ने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि मंगलवार को उसने साक्षात्कार दिया था। होटल मालिक देशदीप बादुहा ने कमरे में बुलाकर बातचीत की। नौकरी पक्की होने की बात करते हुए बुधवार को आधार कार्ड और फोटो लेकर बुलाया।
सुबह करीब नौ बजे होटल पहुंची, तो रिसेप्शन में ड्यूटी के बारे में पूछा कर्मचारी ने कहा कि आपका नाम ड्यूटी रजिस्टर में नहीं है। इसके बाद होटल मालिक से उसने बात की, तो उन्होंने अपने कमरे में बुलाया। युवती का आरोप है कि यहां मालिक ने कहा कि केवल रिसेप्शन का ही नहीं पर्सनल काम भी करने होंगे। हाथ-पैर दबाने के साथ एंज्वाय भी कराना होगा। विरोध करने पर हाथ पकड़कर छेड़खानी की। पीड़ित युवती की तहरीर पर होटल के मालिक देशदीप बादुहा के खिलाफ यौन उत्पीड़न में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित युवती का मेडिकल कराने के साथ आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार किया गया है।
होटल मालिक देशदीप बादुहा ने कहा कि युवती का होटल में रिसेप्शनिस्ट पद के लिए साक्षात्कार लिया था। होटल के कामकाज के बारे में बताया था। साथ ही कहा था कि घर वालों से बात करके अगले दिन आधार व फोटो लेकर बुलाया था। तय समय पर वो नहीं आई। इसलिए उसे नौकरी नहीं दी। इस वजह से युवती ने झूठे आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































