उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में व् पूरे यूपी में चालक परिचालको की छुट्टी कैंसिल कर दी गयी है जिससे होली के त्यौहार में आवागमन में असुविधा न हो होली 13 मार्च को है। अन्य जिलों में रहने वाले लोग होली अपनों के साथ मनाने के लिए घरों को जाते हैं। इससे एकाएक भीड़ बढ़ जाती है। यात्रियों को आवागमन में सहूलियत हो, आठ मार्च से होली स्पेशल बसों का संचालन शुरू होगा। चालकों व परिचालकों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। 08 से 18 मार्च तक चालकों-परिचालकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा भीड़ लखनऊ, गोरखपुर रूट पर होती है यूपी सरकार ने होली के लिए तैयारियां पूरी कर ली है


































