उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सचेंडी थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर किसाननगर के पास स्कूटी सवार मां-बेटे और बुआ को ऑयल टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटा उछलकर दूर जा गिरे। वहीं, स्कूटी चला रही बुआ टैंकर में फंसकर करीब पचास मीटर तक घिसटती चली गई।बताया जा रहा है कि कानपुर देहात के थाना गजनेर के रहुरा रसूलपुर गोगूमऊ निवासी रघुनाथ पाल की बेटी सोनम पाल (22) बीएड कर चुकी थी। पिता के अनुसार सुबह करीब 11 बजे सोनम तीन साल के भतीजे ऋषि को स्कूल से लेने के लिए भाभी साधना के साथ स्कूटी से किसाननगर ओवरब्रिज के पास गई थी। भतीजे को लेने के बाद वह लोग घर लौट रहे थे।
अभी तीनों किसाननगर नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि भौंती से रनिया की तरफ जा रहे तेज रफ्तार इंडियन ऑयल के टैंकर ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।हादसे में मां व बेटा उछलकर बाईं तरफ गिरकर घायल हो गए। वहीं, पकड़े जाने के डर से टैंकर भगाने के चक्कर में चालक ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान स्कूटी चला रही बुआ को पचास मीटर घसीटता चला गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने चालक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर टैंकर को कब्जे में लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर परिजनों से तहरीर ली जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











