कानपुर रिपोर्टर के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में रूमा स्थित एक फैक्टरी प्रबंधक के निर्देश पर गुरुवार को कसबा सरसौल निवासी सुपरवाइजर विमल शुक्ला ने गुमटी रख रहे सलेमपुर निवासी नीलेश व शिवम को जगह खाली करने के लिए कहा। इसे लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि शनिवार सुबह विमल को नीलेश, शिवम व उसके साथियों ने मिलकर पीट दिया।
फैक्टरी कर्मियों को आता देख आरोपी फरार हो गए। घायल विमल को साथी पहले सीएचसी सरसौल ले गए। वहां से उर्सला रेफर कर दिया गया। महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































